सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को संचार साधी ऐप प्री इंस्टॉल के आदेश पर उठे सवालों का जवाब दिया है। वरिष्ठ अधिकारी ने Moneycontrol को बताया कि इससे प्राइवेसी या जासूसी का कोई खतरा नहीं है। यह ऐप धोखाधड़ी रोकने में मदद करता है और टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियम 2024 के तहत कानूनी है। विवाद के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर भी हो गया है। पहले रोज 60,000 डाउनलोड होते थे, अब 6 लाख हो गए हैं। आदेश से पहले ही 1.5 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया था।
