SPARC Shares: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11.42% तक उछलकर 179.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार 2 दिसंबर को इसके शेयरों में 20 फीसदी की उछाल आई थी। इन दो दिनों में कंपनी के शेयर 33.71% तक चढ़ चुके हैं।
