Get App

SPARC Shares: अमेरिकी कोर्ट से आई अच्छी खबर, दो दिन में 34% उछला फार्मा कंपनी का शेयर

SPARC Shares: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11.42% तक उछलकर 179.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार 2 दिसंबर को इसके शेयरों में 20 फीसदी की उछाल आई थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:19 PM
SPARC Shares: अमेरिकी कोर्ट से आई अच्छी खबर, दो दिन में 34% उछला फार्मा कंपनी का शेयर
SPARC shares: सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65.67% थी।

SPARC Shares: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11.42% तक उछलकर 179.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार 2 दिसंबर को इसके शेयरों में 20 फीसदी की उछाल आई थी। इन दो दिनों में कंपनी के शेयर 33.71% तक चढ़ चुके हैं।

SPARC के शेयरों में यह तेजी अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले के बाद आई है। कोर्ट ने कंपनी के प्रोडक्ट 'सेजाबी ( Sezaby)' से जुड़े प्रायोरिटी रिव्यू वाउचर (PRV) मामले में उसके पक्ष में फैसला सुनाया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने Sezaby की मंजूरी से जुड़े PRV जारी करने के मामले में SPARC के पक्ष में समरी जजमेंट दिया है।

अदालत ने कहा कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर का PRV को रोककर रखने का फैसला कानून के खिलाफ था, क्योंकि फिनोबार्बिटल सोडियम वाली किसी भी दवा उत्पाद को पहले कभी कभी उस परिभाषा के तहत ‘मंजूर’ नहीं किया गया था, जैसा कि कानून में कहा गया है। अदालत ने FDA को इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिनों की समय-सीमा भी दी है।

SPARC के CEO अनिल राघवन ने इस मौके पर कहा, "अदालत का यह फैसला हमारे लंबे समय से बनाए रखे गए रुख को सही साबित करता है। हम इस फैसले से बेहद संतुष्ट हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें