RPP Infra Shares: मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 8% उछले, एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर

RPP Infra Projects Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बुधवार 3 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक ने शुरुआती कारोबार में 8% की छलांग लगाते हुए ₹115.60 का स्तर छुआ। यह तेजी कंपनी को नए ऑर्डर की मिलने की खबर के बाद आई। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद बताया कि उसे तमिलनाडु में एक 26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
RPP Infra Projects Shares: कंपनी के पास 43 प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 3,874 करोड़ रुपये है

RPP Infra Projects Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बुधवार 3 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक ने शुरुआती कारोबार में 8% की छलांग लगाते हुए ₹115.60 का स्तर छुआ। यह तेजी कंपनी को नए ऑर्डर की मिलने की खबर के बाद आई। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद बताया कि उसे तिरुवन्नामलाई सर्कल (तमिलनाडु) के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (हाईवेज) कंस्ट्रक्शन एंड मेंटीनेंस विभाग से 26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह कॉन्ट्रैक्ट होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-थिरुपथुर रोड (SH-60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए है, जिसे 12 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑर्डर देने वाली संस्था में कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है। साथ ही यह ऑर्डर किसी भी तरह से रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन की कैटेगरी में नहीं आता।

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा ऑर्डर

यह RPP Infra का एक हफ्ते में मिली दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। पिछले सप्ताह कंपनी को ₹69.36 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जो थिरुमाझिसाई-उथुकोट्टई रोड (SH-50) को दो लेन से चार लेन में बदलने के लिए है। इसके पहले सितंबर में कंपनी ने ₹134.21 करोड़ का ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSIDC) से हासिल किया था, जो रायगढ़ जिले में सड़क सुधार कार्य से जुड़ा था।


मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों में बताया था कि उसके पास इस समय 43 प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर है, जिनकी कुल वैल्यू करीब 3,874 करोड़ रुपये है। इसमें से 1,851 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में हैं और कंपनी की मैनेजमेंट टीम इन्हें जल्द शुरू करने पर फोकस कर रही है।

शेयरों का हाल

कंपनी को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं, हालांकि उसके शेयर पर बीते महीनों में तेज दबाव देखा गया है। दिसंबर 2024 में बनाए 255.30 रुपये के हाई से अब तक शेयर करीब 57% टूट चुका है। साल 2025 में ही शेयर अब तक 45% गिर चुका है, जो 2018 के बाद इसका किसी एक साल में सबसे खराब प्रदर्शन है।

हालांकि इसके बावजूद लंबी अवधि में कंपनी ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में इसके शेयरों में 168 फीसदी और पिछले 5 सालों में 136% की शानदार तेजी देखने को मिली है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 540.73 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Share Market Falls: शेयर बाजार इन 3 कारणों से धड़ाम, सेंसेक्स 330 अंक टूटा, निफ्टी 25,950 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।