Stock Market Live Update: 52-वीक हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर हुआ Laxmi Dental का शेयर
Laxmi Dental के शेयर गुरुवार 4 दिसंबर को 52-हफ़्ते के सबसे निचले स्तर पर आ गए थे, फिर तेज़ी से रिकवरी करते हुए 7% तक बढ़ गए। गुरुवार की बढ़त के साथ, स्टॉक ने आठ दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है, जिसके दौरान इसमें 16% से ज़्यादा की गिरावट आई थी। आज के सेशन में स्टॉक में काफ़ी ट्रेडिंग एक्टिविटी देखी गई, जिसमें वॉल्यूम पिछले तीन महीनों में सबसे ज़्यादा रहा। दोपहर तक इसके 37.5 लाख शेयर ट्रेड हो रहे थे, जबकि इसके 20-दिन के एवरेज 90,000 शेयर थे।
जुलाई में, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने लक्ष्मी डेंटल पर कवरेज शुरू किया था और स्टॉक पर ₹540 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट सेट किया था। स्टॉक अब इस प्राइस टारगेट से लगभग 49% नीचे है, और अपने 52-हफ़्ते के हाई ₹584 प्रति शेयर से 58% नीचे है। इसके बुल केस ने उस समय स्टॉक के लिए 75% अपसाइड का अनुमान लगाया था।
फिर मोतीलाल ओसवाल ने अगस्त में अपना प्राइस टारगेट घटाकर ₹500 प्रति शेयर कर दिया, फिर अक्टूबर में इसे और घटाकर ₹400 प्रति शेयर कर दिया। पिछले महीने, इसने ₹410 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट सेट किया, जिसका मतलब अभी भी इसके पिछले क्लोज ₹248.9 प्रति शेयर से 64.7% अपसाइड था। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी "बाय" रेटिंग बनाए रखी है।