Get App

EPFO minimum pension: क्या प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी ₹7500 पेंशन? सरकार ने संसद में दिया जवाब

EPFO minimum pension: EPS-95 पेंशन बढ़ाकर ₹7,500 करने की मांग फिर संसद में उठी, लेकिन सरकार का क्या जवाब आया? फंड की स्थिति क्या कहती है और आगे पेंशन बढ़ने की कितनी उम्मीद है, जानिए सभी सवालों के जवाब।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:01 PM
EPFO minimum pension: क्या प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी ₹7500 पेंशन? सरकार ने संसद में दिया जवाब
सरकार बजटीय सहायता देकर ₹1,000 मासिक न्यूनतम पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करती है।

EPFO minimum pension:  पिछले कई महीनों से खबर आ रही थीं कि सरकार Employees' Pension Scheme 1995 (EPS-95) के तहत मिलने वाली न्यूनतम पेंशन बढ़ा सकती है। इसे मौजूदा ₹1000 से बढ़ाकर ₹7500 करने की योजना है। अक्टूबर 2025 में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

अब EPS-95 के पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की पुरानी मांग पर संसद में सवाल उठा है। शीतकालीन सत्र के दौरान 1 दिसंबर 2025 को सरकार से पूछा गया कि क्या न्यूनतम पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹7,500 करने की योजना है। यह मांग पूरे देश में लाखों पेंशनर कई वर्षों से उठाते रहे हैं।

सरकार से क्या पूछा गया था?

लोकसभा में सांसद बलया मामा सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने सरकार से 6 सवाल पूछे। क्या पेंशन बढ़ेगी, क्यों नहीं बढ़ रही, DA क्यों नहीं दिया जाता, क्या पेंशनरों की मांगों का अध्ययन हुआ है और क्या योजना को ‘जीने लायक’ बनाने के कदम उठाए जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें