Mustard Oil: देश में सरसों की बुआई पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी बढ़ी है। बाजार जानकार सरसों की आवक अच्छी रहने की साथ ही इसकी खपत भी बेहतर रहने की उम्मीद जता रहे है। सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में MOPA के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल चत्तर ने कहा कि सरसों पूरे साल MSP के ऊपर बिकी। उसके बाद सरकार ने 2025 की MSP में 250 रुपये का इजाफा भी किया है। फसल इस साल अच्छे रहने का अनुमान है। पिछले साल के तुलना में सरसों की बुआई 4 फीसदी बढ़ी है। 115-120 लाख टन सरसों के फसल की उम्मीद है।
