Vidya Wires IPO: गुजरात बेस्ड कॉपर और एल्युमीनियम वायर निर्माता कंपनी विद्या वायर्स लिमिटेड का ₹300 करोड़ का IPO पहले दिन अच्छी मांग में है। NSE के डेटा के अनुसार यह इश्यू 2.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अब तक रिटेल निवेशकों ने 3 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2 गुना और QIBs ने 0.50 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ में ₹274 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹26 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
