Get App

Vidya Wires IPO: पहले ही दिन हुआ 2.49x सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Vidya Wires IPO: NSE के डेटा के अनुसार यह इश्यू 2.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अब तक रिटेल निवेशकों ने 3 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2 गुना और QIBs ने 0.50 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ में ₹274 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹26 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:09 PM
Vidya Wires IPO: पहले ही दिन हुआ 2.49x सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
Vidya Wires IPO: रिटेल निवेशकों के लिए इसमें बोली लगाने के लिए न्यूनतम ₹14,976 निवेश करने होंगे

Vidya Wires IPO: गुजरात बेस्ड कॉपर और एल्युमीनियम वायर निर्माता कंपनी विद्या वायर्स लिमिटेड का ₹300 करोड़ का IPO पहले दिन अच्छी मांग में है। NSE के डेटा के अनुसार यह इश्यू 2.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अब तक रिटेल निवेशकों ने 3 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2 गुना और QIBs ने 0.50 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ में ₹274 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹26 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

विद्या वायर्स आईपीओ की पूरी डिटेल्स

महत्वपूर्ण डेट्स: 3 दिसंबर को खुला, 5 दिसंबर को बंद होगा।

प्राइस बैंड: ₹48- ₹52 प्रति शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें