अल्फाबेट (Alphabet) के गूगल (Google) और एमेजॉनडॉटकॉम (Amazon.com) के निवेश वाले एआई स्टार्टअप एंथ्रॉपिक (Anthropic) के लिस्टिंग की तैयारी चल रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉ फर्म विल्सन सोनसिनी (Wilson Sonsini) को काम पर रख लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आईपीओ अगले साल 2026 तक आ सकता है। इस मामले में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि विल्सन सोनसिनी और एंथ्रॉपिक की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। यह आईपीओ ऐसे समय में लाने की तैयारी हो रही है, जब एआई अपनाने की स्पीड बढ़ रही है। कंपनिया इस पर खर्च बढ़ा रही हैं और निवेशकों की भी दिलचस्पी भी बढ़ रही है। ऐसे में एआई स्टार्टअप को पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ लाना बेहतर तरीका दिखा है और यह बड़े अधिग्रहणों में मदद भी करेगा।
