Get App

Google और Amazon का लगा है पैसा, अब एआई स्टार्टअप Anthropic के लिस्टिंग की है तैयारी

अगली पीढ़ी का एआई असिस्टेंट Claude बनाने वाली एंथ्रॉपिक अगले साल 2026 में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। गूगल (Google) और एमेजॉन (Amazon) के निवेश वाले एआई स्टार्टअप एंथ्रॉपिक को करीब चार साल पहले ओपनएआई (OpenAI) के पूर्व एंप्लॉयीज ने शुरू किया था। अब यह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई की तगड़ी कॉम्पटीटर बन गई है। जानिए इसके आईपीओ का काम कहां तक पहुंचा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 12:31 PM
Google और Amazon का लगा है पैसा, अब एआई स्टार्टअप Anthropic के लिस्टिंग की है तैयारी
अल्फाबेट (Alphabet) के गूगल (Google) और एमेजॉनडॉटकॉम (Amazon.com) के निवेश वाले एआई स्टार्टअप एंथ्रॉपिक (Anthropic) के लिस्टिंग की तैयारी चल रही है।

अल्फाबेट (Alphabet) के गूगल (Google) और एमेजॉनडॉटकॉम (Amazon.com) के निवेश वाले एआई स्टार्टअप एंथ्रॉपिक (Anthropic) के लिस्टिंग की तैयारी चल रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉ फर्म विल्सन सोनसिनी (Wilson Sonsini) को काम पर रख लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आईपीओ अगले साल 2026 तक आ सकता है। इस मामले में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि विल्सन सोनसिनी और एंथ्रॉपिक की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। यह आईपीओ ऐसे समय में लाने की तैयारी हो रही है, जब एआई अपनाने की स्पीड बढ़ रही है। कंपनिया इस पर खर्च बढ़ा रही हैं और निवेशकों की भी दिलचस्पी भी बढ़ रही है। ऐसे में एआई स्टार्टअप को पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ लाना बेहतर तरीका दिखा है और यह बड़े अधिग्रहणों में मदद भी करेगा।

कहां तक पहुंची Anthropic IPO का काम?

अगली पीढ़ी का एआई असिस्टेंट Claude बनाने वाली एंथ्रॉपिक अगले साल 2026 में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एआई स्टार्टअप ने कुछ निवेश बैंकों से इसे लेकर चर्चा की है। हालांकि यह बातचीत अभी शुरुआती दौर में है यानी कि कंपनी ने अभी तक आईपीओ अंडरराइटर नहीं चुने हैं। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक एंथ्रॉपिक अब जिस मुकाम पर पहुंच चुकी है, उस लेवल पर लिस्ट होने की तैयारी करना कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि उनका कहना है कि इसे लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है कि कब तक कंपनी का आईपीओ आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक प्राइवेट फंडिंग राउंड पर बात कर रही है जिसमें इसका वैल्यूएशन $30 हजार करोड़ से अधिक हो सकती है।

OpenAI के पूर्व एंप्लॉयीज ने चार साल पहले की थी शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें