Meesho IPO: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के IPO को निवेशकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली। ₹5,421.20 करोड़ के इस इश्यू को कुल मिलाकर 79 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो इसकी जबरदस्त डिमांड को दिखाता है। अब सभी निवेशक बेसब्री से शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। 3 दिसंबर को खुला यह इश्यू 5 दिसंबर को बंद हुआ था। इसके शेयरों के अलॉटमेंट सोमवार, 8 दिसंबर को होनी है।
