Get App

Wakefit Innovations ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 580 करोड़, 8 दिसंबर को खुलेगा यह आईपीओ

Wakefit Innovations मैट्रेसेज, फर्नीचर और होम डेकोर प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी में Peak XV Partners, Elevation Capital, Verlinvest और Investcorp का निवेश है। वेकफिट इनोवेशंस ने एंकर इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 195 रुपये के प्राइस पर शेयर एलॉट किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 4:16 PM
Wakefit Innovations ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 580 करोड़, 8 दिसंबर को खुलेगा यह आईपीओ
वेकफिट इनोवेशंस की शुरुआत अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने की थी।

वेकफिट इनोवेशंस ने 5 दिसंबर को एंकर इनवेस्टर्स से 580 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ 8 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 10 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। बेंगलुरु की होम फर्निशिंग कंपनी का यह आईपीओ 1,289 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी 377.2 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 911.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 185-195 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

वेकफिट मैट्रेसेज, फर्नीचर और होम डेकोर प्रोडक्ट्स ऑफर करती है

Wakefit Innovations मैट्रेसेज, फर्नीचर और होम डेकोर प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी में Peak XV Partners, Elevation Capital, Verlinvest और Investcorp का निवेश है। वेकफिट इनोवेशंस ने एंकर इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 195 रुपये के प्राइस पर शेयर एलॉट किए हैं। एंकर इनवेस्टर्स कैटेगरी में 9 म्यूचुअल फंड हाउसेज ने वेकफिट के शेयरों में निवेश किया है। इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एक्सिस एमएफ, निप्पॉन लाइफ इंडिया, मिरै एसेट, टाटा एमएफ, एडलवाइज और महिंद्रा मनुलाइफ शामिल हैं।

अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने की थी कंपनी की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें