Get App

Sovereign Gold Bonds: सेकंडरी मार्केट में कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान

Sovereign Gold Bonds: सरकार ने अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज जारी करना बंद कर दिया है। लेकिन, निवेशक अब भी सेकंडरी मार्केट से इसे खरीद सकते हैं। एक्सपर्ट से जानिए कि सेकंडरी मार्केट से SGB खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 4:33 PM
Sovereign Gold Bonds: सेकंडरी मार्केट में कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? एक्सपर्ट से जानिए फायदे और नुकसान
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी SGB सोने में निवेश करने का सरकार का सुरक्षित और आसान तरीका था।

Sovereign Gold Bonds: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) शुरुआत से ही निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न देने वाला विकल्प रहा है। इसमें लंबी अवधि का टैक्स-फ्री कैपिटल गेन और 2.5% का सालाना ब्याज मिलता था। लेकिन, सरकार ने बढ़ते राजकोषीय खर्च की वजह से इसे फरवरी 2024 में बंद कर दिया। स्कीम बंद होने के बाद अब निवेशकों का रुख सेकंडरी मार्केट की ओर बढ़ रहा है।

सेकंडरी मार्केट से SGB कैसे खरीदें?

निवेशक SGB को किसी भी Zerodha, Groww या Upstox जैसे ट्रेडिंग ऐप से उसी तरह खरीद सकते हैं, जिस तरह से कोई शेयर खरीदा जाता है। ऐप में सर्च बार में 'SGB' टाइप करें, फिर सही सीरीज और उसकी मैच्योरिटी देख लें। इसके बाद मार्केट प्राइस और ट्रेडिंग वॉल्यूम जरूर चेक करें, क्योंकि कई सीरीज में लिक्विडिटी बहुत कम होती है।

कीमतें बोली-भाव (bid–ask spread) की वजह से अचानक बदल सकती हैं, इसलिए लिमिट ऑर्डर लगाना ज्यादा सुरक्षित रहता है। यूनिट डिमैट अकाउंट में क्रेडिट होने के बाद 2.5% सालाना ब्याज सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें