Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने 2,439 करोड़ रुपये के एंकर बुक का एक काफी बड़ा हिस्सा SBI म्यूचुअल फंड को आवंटित किया है। हालांकि कंपनी का यह फैसला अब एक बड़ी बहस का कारण बन गया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि SBI म्यूचुअल फंड को ज्यादा शेयर आवंटित करने का फैसला खुद कंपनी के मैनेजमेंट ने लिया था, न कि मर्चेंट बैंकर ने।
