Get App

मीशो IPO में एंकर अलोकेशन पर मचा घमासान, इस कारण कई बड़े निवेशक हुए नाराज

Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने 2,439 करोड़ रुपये के एंकर बुक का एक काफी बड़ा हिस्सा SBI म्यूचुअल फंड को आवंटित किया है। हालांकि कंपनी का यह फैसला अब एक बड़ी बहस का कारण बन गया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि SBI म्यूचुअल फंड को ज्यादा शेयर आवंटित करने का फैसला खुद कंपनी के मैनेजमेंट ने लिया था, न कि मर्चेंट बैंकर ने

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 1:51 PM
मीशो IPO में एंकर अलोकेशन पर मचा घमासान, इस कारण कई बड़े निवेशक हुए नाराज
Meesho IPO: मीशो ने SBI म्यूचुअल फंड को 603 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए

Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने 2,439 करोड़ रुपये के एंकर बुक का एक काफी बड़ा हिस्सा SBI म्यूचुअल फंड को आवंटित किया है। हालांकि कंपनी का यह फैसला अब एक बड़ी बहस का कारण बन गया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि SBI म्यूचुअल फंड को ज्यादा शेयर आवंटित करने का फैसला खुद कंपनी के मैनेजमेंट ने लिया था, न कि मर्चेंट बैंकर ने।

इस कदम ने न केवल संस्थागत निवेशकों के बीच मतभेद पैदा किए बल्कि भारत के आईपीओ मार्केट में बदलते ट्रेंड को भी दिखा रहा है। यह कदम दिखाता है और कंपनियां अब आईपीओ लाने काफी पहले से ही संभावित निवेशकों से सीधे बातचीत कर रही हैं और उनके साथ प्राइस और शेयर अलॉटमेंट पर नेगोशिएट कर रही हैं और कई मामलों में बैंकरों की सलाह को भी नजरअंदाज कर रही हैं। इस घटना ने यह भी दिखाया है कि एंकर एलोकेशन में “फेयरनेस” के लिए किसी फ्रेमवर्क के नहीं होने से ऐसे फैसलों के लिए जगह बनती है।

संस्थागत निवेशकों में पड़ी फूट

मीशो के इस फैसले के खिलाफ कैपिटल ग्रुप, नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड जैसे बड़े निवेशक एंकर बुक से बाहर निकल गए। उनका कहना था कि SBI MF को दिया गया आवंटन काफी बड़ा था, जबकि दूसरे बड़े घरेलू फंड हाउसों को उसकी तुलना में बेहद कम हिस्सेदारी मिली। देश की दूसरी सबसे बड़ी फंड हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि एंकर बुक से बाहर निकलने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि गलत मिसाल न बने।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें