Get App

Nephrocare Health Services IPO: एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस चेन का इश्यू 10 दिसंबर से, ₹438-₹460 है प्राइस बैंड

Nephrocare Health Services IPO के​ लिए ICICI सिक्योरिटीज, एंबिट, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज, मर्चेंट बैंकर हैं। प्रमोटर्स के पास अभी नेफ्रोप्लस में 78.9% हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा ₹67 करोड़ रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:35 AM
Nephrocare Health Services IPO: एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस चेन का इश्यू 10 दिसंबर से, ₹438-₹460 है प्राइस बैंड
Nephrocare Health Services IPO में 353.40 करोड़ रुपये के 77 लाख नए शेयर जारी होंगे।

Nephrocare Health Services IPO: डायलिसिस सर्विस देने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी ₹871.05 करोड़ जुटाएगी। एंकर निवेशक 9 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लेाजिंग 12 दिसंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 15 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 17 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। यह साल 2025 में भारत में मेनबोर्ड सेगमेंट का 99वां IPO है। कंपनी, NephroPlus ब्रांड के तहत ऑपरेट करती है।

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 438-460 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 32 शेयर है। IPO में 353.40 करोड़ रुपये के 77 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 517.64 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के प्रमोटर विक्रम वुप्पला, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स ट्रस्ट, एडोरस इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, हेल्थकेयर पेरेंट लिमिटेड, इनवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड II और इनवेस्टकॉर्प ग्रोथ अपॉर्चुनिटी फंड हैं। प्रमोटर्स के पास अभी नेफ्रोप्लस में 78.9% हिस्सेदारी है। बाकी 21.1% हिस्सेदारी इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन और 360 वन सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें