Nephrocare Health Services IPO: डायलिसिस सर्विस देने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी ₹871.05 करोड़ जुटाएगी। एंकर निवेशक 9 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लेाजिंग 12 दिसंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 15 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 17 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। यह साल 2025 में भारत में मेनबोर्ड सेगमेंट का 99वां IPO है। कंपनी, NephroPlus ब्रांड के तहत ऑपरेट करती है।
