Vidya Wires IPO: पहले ही दिन हुआ 2.49x सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Vidya Wires IPO: NSE के डेटा के अनुसार यह इश्यू 2.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अब तक रिटेल निवेशकों ने 3 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2 गुना और QIBs ने 0.50 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ में ₹274 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹26 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Vidya Wires IPO: रिटेल निवेशकों के लिए इसमें बोली लगाने के लिए न्यूनतम ₹14,976 निवेश करने होंगे

Vidya Wires IPO: गुजरात बेस्ड कॉपर और एल्युमीनियम वायर निर्माता कंपनी विद्या वायर्स लिमिटेड का ₹300 करोड़ का IPO पहले दिन अच्छी मांग में है। NSE के डेटा के अनुसार यह इश्यू 2.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अब तक रिटेल निवेशकों ने 3 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2 गुना और QIBs ने 0.50 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ में ₹274 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹26 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

विद्या वायर्स आईपीओ की पूरी डिटेल्स

महत्वपूर्ण डेट्स: 3 दिसंबर को खुला, 5 दिसंबर को बंद होगा।


प्राइस बैंड: ₹48- ₹52 प्रति शेयर

अलॉटमेंट: 8 दिसंबर

लिस्टिंग: 10 दिसंबर को BSE और NSE पर।

न्यूनतम निवेश: रिटेल निवेशकों के लिए एक आवेदन में लॉट साइज 288 शेयर है। इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम ₹14,976 निवेश करने होंगे।

कंपनी के बारे में जानिए

1981 में स्थापित विद्या वायर्स अपनी स्थापित क्षमता के आधार पर 5.7% मार्केट हिस्सेदारी के साथ अपने सेगमेंट में भारत की चौथी सबसे बड़ी वायर निर्माता है। कंपनी गुजरात में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करती है, जिसकी कुल क्षमता 19,680 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। यह बिजली ट्रांसमिशन, नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) जैसे क्षेत्रों में 318 से अधिक ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड करती है।

इश्यू से प्राप्त पैसों का कैसे होगा उपयोग?

फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से सहायक कंपनी ALCU के माध्यम से 18,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता विस्तार परियोजना को वित्तपोषित करने और ₹100 करोड़ के कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा। विस्तार परियोजना से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 11.3% हो जाएगी।

विद्या वायर्स IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट गतिविधियों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, विद्या वायर्स के शेयर अनलिस्टेड बाजार में लगभग 12 प्रतिशत का जीएमपी पर कारोबार कर रहे है। इन्वेस्टोरगेन ने कंपनी के शेयरों के लिए ₹6 का जीएमपी उद्धृत किया, जो 11.54 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। IPO वॉच ने भी जीएमपी को 12 प्रतिशत बताया है। यह मजबूत जीएमपी निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा देने का संकेत दे रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।