अपने रोजाना के खाने पीने का सारा सामान फ्रिज में रखते हैं। ऐसे में फ्रिज अगर साफ नहीं होगा, तो इसका सीधा असर घर के लोगों की सेहत पर भी तो आएगा। लेकिन घर की साफ-सफाई के बीच जब भी फ्रिज की डीप क्लीनिंग की बात आती है, तो बहुत से लोग लंबी सांस खींच कर रह जाते हैं। फ्रिज की सफाई काफी झंझट भरा काम लगता है। खासतौर उसे डिफ्रॉस्ट करना तो थकाऊ के साथ उबाऊ काम भी है। लेकिन ये भी तो सच है कि फ्रिज की सफाई का संबंध हमारी सेहत से भी होता है। सच तो यह है कि हम बर्फ पिघलने का घंटों इंतजार करने या नुकीले औजारों से खुरचकर नुकसान का खतरा उठाने की जरूरत नहीं है।
