December 2025 Full Moon: कल शाम आसमान पर रखें नजर, आ रहा है साल का आखिरी सुपरमून

December 2025 Full Moon: दिसंबर का महीना एक खास खगोलीय घटना का गवाह बनने वाला है। ये घटना है साल का आखिरी सुपर मून, जो कल यानी 4 दिसंबर को नजर आएगा। कल पूर्णिमा है और सुपर मून भी है। दिसंबर के इस पूर्णिमा के चांद को कोल्ड मून के नाम से भी जाना जाता है।

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
सुपरमून में चांद की डिस्क थोड़ी बड़ी, थोड़ी ज्यादा चमकदार दिखती है।

December 2025 Full Moon: दिसंबर में कल यानी 4 दिसंबर की तारीख को मार्क कर लीजिए। ऐसा न हो कि आप सोचते रह जाएं और कैलेंडर की तारीख बदल जाए। ये दिन इस साल के सबसे खास दिनों में से एक होने वाला है कि क्योंकि साल का आखिरी सुपरमून इस दिन आसमान में नजर आएगा। इस यादगार शाम के साथ साल 2025 का अंत और भी चमकदार हो जाएगा। आसमान में दिसंबर का पूरा चांद नजर आएगा। इस साल अक्टूबर में पहला सुपर मून देखने को मिला था। इसके बाद नवंबर में लगातार दूसरा सुपरमून नजर आया और अब दिसंबर में तीसरे और आखिरी सुपरमून के साथ इस खगोलीय घटना का समापन होगा। दिसंबर के इस सुपरमून को कोल्ड मून के नाम से जाना जाता है।

कोल्ड मून का मतलब

'कोल्ड मून' नाम लंबे समय से दिसंबर की पूर्णिमा से जुड़ा रहा है। यह साल के इस समय तापमान में तेज गिरावट का प्रतीक माना जाता है। अल्मनैक में इसे पारंपरिक महीने के पूरे चांद के नामों में से एक बताया गया है, जिनमें से हर नाम में कोई न कोई मौसमी या सांस्कृतिक संकेत होता है।

सुपरमून क्यों है यह पूर्णिमा

इस हफ्ते का पूरा चांद भी एक सुपरमून है। नासा के मुताबिक, सुपरमून तब होता है जब चांद अपनी ऑर्बिट में एक ऐसे पॉइंट पर पहुंचता है जहां वह धरती के सबसे करीब होता है, जिसे पेरिगी कहते हैं। जब यह पूरे चांद के साथ होता है, तो चांद की डिस्क थोड़ी बड़ी, थोड़ी ज्यादा चमकदार दिखती है। यह अंतर इतना होता है कि यह नंगी आंखों से भी साफ दिखता है।

नासा के मुताबिक सबसे पास होने पर, एक सुपरमून साल के सबसे हल्के फुल मून से लगभग 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिख सकता है। आमतौर पर हर साल ऐसी तीन या चार घटनाएं होती हैं। अक्टूबर और नवंबर के बाद यह लगातार तीसरी बार है।


सबसे अच्छा समय और देखने के टिप्स

एलमनैक के अनुसार, दिसंबर सुपरमून के लिए सबसे ज्यादा रोशनी गुरुवार, 4 दिसंबर को शाम 6:14 बजे ET पर होने की उम्मीद है। यह पूरी शाम दिखाई देगा, लेकिन चांद निकलने के ठीक बाद का समय आमतौर पर देखने वालों को साइज का सबसे साफ अनुमान देता है।

इस सुपरमून को देखने के लिए टेलिस्कोप या बाइनोक्युलर की खास जरूरत नहीं है। इसकी विजिबिलिटी जमीन के हालात पर ज्यादा निर्भर करती है। जैसे कम लाइट, पॉल्यूशन, खुली जगह और स्थिर मौसम। टाइम मैगजीन के अनुसार, समतल खेत, छतें, या तेज चमक वाली इमारतों से दूर कोई भी जगह अच्छी रहेगी।

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: क्या हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा करने वाले हैं शादी? वायरल वीडियो से सगाई की चर्चा तेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।