'दूसरी दुनिया' में गया था ये शख्स? 30 साल बाद लौटा, कहानी सुन हर कोई रह गया दंग!

पूर्वी रोमानिया के किसान वासिल गॉर्गस 1991 में अपने खेत की ट्रेन यात्रा पर गए थे और 30 साल तक लापता रहे। परिवार और गांव वालों ने उन्हें खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अचानक 30 साल बाद वासिल पुराने कपड़े और टिकट के साथ लौटे, बिना याद के कि वह कहां थे

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
29 अगस्त, 2021 की शाम अचानक एक कार उनके पुराने घर के सामने रुकी।

पूर्वी रोमानिया के बचाउ इलाके के किसान वासिल गॉर्गस की कहानी आज भी रहस्य और हैरानी दोनों का मेल है। साल 1991 में वासिल अपने खेत और मवेशियों का काम देखने के लिए एक साधारण ट्रेन यात्रा पर गए थे। उन्होंने टिकट पहले ही खरीद ली थी और परिवार को भरोसा दिलाया था कि वो एक-दो दिन में वापस लौट आएंगे। लेकिन इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर उनके हर संभावित ठिकाने की जांच की, ट्रेनों और आस-पास के इलाकों की तलाशी ली, लेकिन वासिल 30 साल तक लापता रहे।

इस लंबे समय तक उनकी अनुपस्थिति ने परिवार और गांव में आश्चर्य और चिंता दोनों पैदा कर दी। लोगों ने कई बार मान लिया कि वो कभी लौटेंगे नहीं, कुछ ने उनकी याद में धार्मिक आयोजन तक किए। 30 साल बाद उनकी अचानक और चौंकाने वाली वापसी ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

चमत्कारिक वापसी


29 अगस्त, 2021 की शाम अचानक एक कार उनके पुराने घर के सामने रुकी। कार से वासिल उतरे, वहीं पुराने कपड़े और वही तीन दशक पुराना ट्रेन टिकट उनके साथ था। परिवार और पड़ोसियों को देखकर हैरानी हुई। जब पूछा गया कि इतने सालों में कहां थे, तो उन्होंने बस कहा, “मैं तो घर पर ही था।”

डॉक्टरों की जांच और याददाश्त का रहस्य

डॉक्टरों के अनुसार वासिल 93 साल के होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ थे। उनके पास 1991 से पहले की सारी यादें थीं, लेकिन अगले 30 साल का समय उनके लिए ब्लैक-आउट की तरह था।

सोशल मीडिया पर उत्सुक्ता

लोगों ने इस घटना को टाइम ट्रैवल या पैरलल यूनिवर्स से जोड़ा। कुछ का मानना है कि वो कहीं दूसरी जिंदगी बिताते रहे होंगे। लेकिन सवाल ये है कि पुराने कपड़े और ट्रेन टिकट कैसे वैसे ही रहे?

Marriage In Same Gotra: एक ही गोत्र में शादी क्यों मानी जाती है जोखिमभरी? जानें असली वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।