Gold Price : रिकॉर्ड तेजी पर बढ़ती सोने की कीमतें एक बार फिर सवाल खड़ा कर रही है क्या यह आगे भी ऐसी ही तेजी दिखा सकती है? सीएनबीसी-टीवी 18 से बातचीत के दौरान सेन्को गोल्ड के MD और CEO सुवंकर सेन ने कहा कि अगर सोने के लिए ग्लोबल ट्रेंड सपोर्टिव रहे तो कीमते जल्द ही 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी दिखा सकती है। उन्होंने कहा अगर सोना इन मौजूदा लेवल, जैसे $4,100–4,200 प्रति औंस पर स्थिर रहता है, तो जिस तरह से यह हर साल 20–25% बढ़ा है, वह ट्रेंड जारी रहेगा।"
