Commodity call : फेड रेट कट की खुशी के बीच सोने का भाव ऑल-टाइम हाई के करीब,जानिए कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Gold price : सोने का भाव कल 1,31,000 रुपये पर मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा जो दिवाली से पहले बने 1,32,250 रुपये के ऑल-टाइम हाई के करीब है। US फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत होने से सोने में तेजी आई है

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price today : इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने 1 दिसंबर को शाम 7:30 बजे के रेट सेशन में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28,800 रुपये बताई

Gold Price Today : 2 दिसंबर को सुबह तक स्पॉट गोल्ड का दाम 0.22 फीसदी बढ़कर 4,240 डॉलरप्रति औंस हो गया था,जबकि कल के ट्रेड के दौरान यह कुछ देर के लिए 4,356.50 डॉलर के छह हफ़्ते के हाई पर पहुंच गया था। उधर भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स कल 1.39 प्रतिशत बढ़कर 1,31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो अक्टूबर 2025 के 1,32,250 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई से केवल 1.16 प्रतिशत कम था। कारोबारी सत्र को अंत में ये 1,30,721 रुपये पर बंद हुआ।

फेड रेट में बदलाव की संभावनाओं को ट्रैक करने वाले फेडवॉच डेटा के मुताबिक इंटरेस्ट रेट ट्रेडर्स अब दिसंबर में होने वाली U.S. फेडरल रिजर्व मीटिंग में रेट कट की 87 फीसदी संभावना देख रहे हैं। रॉयटर्स ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल बैंक की रेट तय करने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के 12 वोटिंग पॉलिसीमेकर्स में से पांच ने रेट्स में और कटौती का विरोध किया है, जबकि वाशिंगटन में मौजूद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के तीन मेंबर्स चाहते हैं कि रेट्स कम हों।

1 दिसंबर को पब्लिश हुई ऑगमोंट बुलियन रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने फिर से बढ़ना शुरू कर दिया है। इसका अगला टारगेट 4,345 डॉलर और 4,400 डॉलर है। इसे 4,170 डॉलर पर मज़बूत सपोर्ट मिलेगा।


इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने 1 दिसंबर को शाम 7:30 बजे के रेट सेशन में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28,800 रुपये बताई।

कल सोने में 1,500 रुपये की बढ़त के साथ 1,31,000 रुपये पर कारोबार हुआ, जो दिवाली से पहले बने 1,32,250 रुपये के ऑल-टाइम हाई के करीब है। फेड की रेट-कट की उम्मीदों के मजबूत होने और अमेरिकी कर्ज के लेवल के ऐतिहासिक ऊंचाई के पास होने से इसकी सेफ-हेवन डिमांड मजबूत बनी हुई है।

LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, “रूस-यूक्रेन शांति की उम्मीदें जागने के बावजूद, सोने में रिकवरी की रफ़्तार हैरान करने वाली है। यह ग्लोबल सेंट्रल बैंकों और इंस्टीट्यूशनल खरीदारों की मज़बूत पोज़िशनिंग को दिखाता है।”

आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं ChartNTrade.com के विकाश बगाड़िया (Vikash Bagaria)। उनको आज गोल्ड और कॉपर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। विकाश बगाड़िया की सलाह है कि GOLD MCX FEB में किसी गिरावट पर 129000 के आसपास खरीदारी करें। 128000 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 131500-132900 रुपए का टारगेट सेट करें। अभी इसका भाव 130650 रुपए पर नजर आ रहा है।

COPPER MCX में भी उनकी गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इसमें कोई गिरावट आने पर 1040-1038 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 1025 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1075-1100 रुपए पर टारगेट सेट करें।

 

 

Asian stocks : एशियाई बाजारों में तेजी, जापान में होने वाले बॉन्ड ऑक्शन पर बाजार का फोकस

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।