Rupee Breaches 90 Mark:भारतीय रुपया US डॉलर के मुकाबले 90.15 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, जबकि मंगलवार को यह 89.96 पर बंद हुआ था। इससे करेंसी पर नए दबाव का संकेत मिलता है। रुपये में यह गिरावट मंगलवार को करेंसी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आई है, क्योंकि लगातार फ्लो दबाव और US-इंडिया ट्रेड डील की कमी ने मजबूत घरेलू मैक्रो फंडामेंटल्स पर भारी पड़ा, जिससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को 90 के निशान को तोड़ने से रोकने के लिए कदम उठाना पड़ा।
