Crude Oil Price: क्रूड कीमतों में नरमी आई। ब्रेंट 63 डॉलर के नीचे फिसला है। वेनेजुएला और यूक्रेन के हालात के चलते सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढ़ृी। US और रूस के बीच हाई-लेवल बातचीत के बाद यूक्रेन में युद्ध खत्म होने की उम्मीद पर ट्रेडर्स विचार कर रहे है। जबकि मॉस्को के एनर्जी एसेट्स पर हमले जारी रहे।
