Angel One shares: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन के शेयर बुधवार 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के नवंबर महीने के बिजनेस अपडेट के जारी होने के बाद आई। एंजल वन ने नवंबर महीने में उसका ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 5 लाख रहा। यानी उसने नवंबर में 5 लाख नए क्लाइंट्स जोड़े। लेकिन यह आंकड़ा इसके पिछले महीने की तुलना में 11.1% कम और पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में 16.6% कम रहा।
