Get App

Smriti-Palash Wedding: क्या 7 दिसंबर को होगी स्मृति-पलाश की शादी? क्रिकेटर के भाई ने बताया सच

Smriti-Palash Wedding:स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अचानक टलने के बाद से लगातार चर्चाओं में है। फैंस इस बड़े फैसले की वजह जानने को बेताब हैं, जबकि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें फैल रही हैं। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि यह बहुप्रतीक्षित शादी कब और कैसे दोबारा तय होगी

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 1:51 PM
Smriti-Palash Wedding: क्या 7 दिसंबर को होगी स्मृति-पलाश की शादी? क्रिकेटर के भाई ने बताया सच
Smriti-Palash Wedding: एक्टर सुनील शेट्टी ने जेमिमा के भावुक कदम की सराहना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी इन दिनों सुर्खियों का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग लंबे समय से फैंस के बीच उत्सुकता का कारण थी, लेकिन अचानक आए एक मोड़ ने सभी को चौंका दिया। सांगली में तय तारीख पर होने वाली इस हाई-प्रोफाइल शादी को आखिरी समय में आगे बढ़ाना पड़ा, जिससे पूरे समारोह पर अनिश्चितता के बादल छा गए। इस अप्रत्याशित रुकावट ने न सिर्फ दोनों परिवारों को परेशान किया। बल्कि सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

फैंस ये जानने को बेताब हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने इस बहुप्रतीक्षित शादी को रोक दिया। हर अपडेट पर लोगों की नजरें टिकी हैं, और माहौल पूरी तरह उत्सुकता, अफवाहों और उम्मीदों से भर गया है कि कपल की नई शादी की तारीख कब सामने आएगी और आगे क्या होने वाला है।

अफवाहों पर ब्रेक लगाने आए स्मृति के भाई

शादी के टलते ही सोशल मीडिया पर नई तारीखों की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं। 2 दिसंबर को ये खबर वायरल हुई कि कपल अब 7 दिसंबर को शादी करने वाला है। इस पर स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इन चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा,“पता नहीं यह 7 दिसंबर वाली बात कहां से आई। शादी अभी भी पोस्टपोन है, नई तारीख फाइनल नहीं हुई।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें