IIT Kanpur MANAS network: IIT -कानपुर ने आधिकारिक तौर पर एक नया वायु प्रदूषण निगरानी नेटवर्क, MANAS Mumbai Air Network for Advanced Sciences, लॉन्च किया है। इसके तहत पूरे शहर में छोटे-छोटे मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिससे अभी मौजूद सिस्टम काफी बड़ा और बेहतर हो जाएगा। इस परियोजना के तहत अभी जो 30 सेंसर लगे हैं, उनमें 75 और नए सेंसर जोड़े जाएंगे। इससे मोहल्ले-स्तर पर भी हवा की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल सकेगी।
