Get App

IIT Kanpur MANAS network: मुंबई में हवा की होगी हर मिनट जांच, IIT कानपुर ने लॉन्च किया वायु निगरानी नेटवर्क 'MANAS'

IIT Kanpur MANAS network: IIT -कानपुर ने आधिकारिक तौर पर एक नया वायु प्रदूषण निगरानी नेटवर्क, MANAS Mumbai Air Network for Advanced Sciences, लॉन्च किया है। इसके तहत पूरे शहर में छोटे-छोटे मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिससे अभी मौजूद सिस्टम काफी बड़ा और बेहतर हो जाएगा।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 1:48 PM
IIT Kanpur MANAS network: मुंबई में हवा की होगी हर मिनट जांच, IIT कानपुर ने लॉन्च किया वायु निगरानी नेटवर्क 'MANAS'
मुंबई में हवा की होगी हर मिनट जांच, IIT कानपुर ने लॉन्च किया वायु निगरानी नेटवर्क 'MANAS'

IIT Kanpur MANAS network: IIT -कानपुर ने आधिकारिक तौर पर एक नया वायु प्रदूषण निगरानी नेटवर्क, MANAS Mumbai Air Network for Advanced Sciences, लॉन्च किया है। इसके तहत पूरे शहर में छोटे-छोटे मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिससे अभी मौजूद सिस्टम काफी बड़ा और बेहतर हो जाएगा। इस परियोजना के तहत अभी जो 30 सेंसर लगे हैं, उनमें 75 और नए सेंसर जोड़े जाएंगे। इससे मोहल्ले-स्तर पर भी हवा की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल सकेगी।

इस नेटवर्क के पूरी तरह से चालू होने में लगभग एक साल लग सकता है। जब यह पूरी तरह चालू हो जाएगा, तब मिलने वाला यह बेहद स्थानीय (ultra-local) डेटा सरकार को यह समझने में मदद करेगा कि किस इलाके में कैसा प्रदूषण है और वहां सही समय पर, सही कदम कैसे उठाए जाएं।

मुंबई के नगर आयुक्त ने पहल की शुरुआत की

मुंबई के नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने इस पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, “तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की एक कीमत पर्यावरण से जुड़ी समस्याएं होती हैं। लेकिन वार्ड और मोहल्ला स्तर पर सस्ती तकनीक से एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग को उन्नत एनालिटिक्स के साथ जोड़कर हम समय पर और सही तरीके से कदम उठाने की क्षमता बढ़ा रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें