Bollywood 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए एक बड़ा आश्चर्य लेकर आया। एक ओर जहां सिनेमा जगत फ्रैंचाइजी फिल्मों की थकान, एक्शन फिल्मों और दर्शकों के अप्रत्याशित व्यवहार से जूझ रहा था, वहीं दूसरी ओर रोमांस से भरी फिल्मों ने शानदार सफलता हासिल करके सबको चौंका दिया। यह वो प्रेम कहानियां थीं जो स्वभाव से शांत, इमोशनल और अक्सर कम बजट वाली थीं, लेकिन इन्होंने चुपचाप बॉलीवुड के बॉक्स-ऑफिस पर नए मुकाम हासिल किए।
