Get App

Explainer: 'सैयारा' से 'तेरे इश्क में' तक, 2025 में प्रेम कहानियां क्यों साबित हुई बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर? समझिए

Bollywood Blockbuster 2025: साल 2025 ने बॉलीवुड को एक टाइमलेस ट्रुथ की ओर वापस ला दिया है कि प्रेम कहानियां कभी नहीं मरतीं; वे केवल ईमानदारी का इंतजार कर रही थीं। सैयारा, एक दीवाने की दीवानगीयत और तेरे इश्क में की सफलता यह साबित करती है कि ईमानदारी बड़े पैमाने को पीछे छोड़ देती है, और जो कहानियां लोगों को भावनात्मक रूप से छूती हैं, वे निश्चित रूप से हिट होती हैं

Translated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:26 PM
Explainer: 'सैयारा' से 'तेरे इश्क में' तक, 2025 में प्रेम कहानियां क्यों साबित हुई बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर? समझिए
इस साल 'सैयारा' और हाल ही में रिलीज हुई 'तेरे इश्क में' जैसी फिल्में जबरदस्त हिट के रूप में उभरीं

Bollywood 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए एक बड़ा आश्चर्य लेकर आया। एक ओर जहां सिनेमा जगत फ्रैंचाइजी फिल्मों की थकान, एक्शन फिल्मों और दर्शकों के अप्रत्याशित व्यवहार से जूझ रहा था, वहीं दूसरी ओर रोमांस से भरी फिल्मों ने शानदार सफलता हासिल करके सबको चौंका दिया। यह वो प्रेम कहानियां थीं जो स्वभाव से शांत, इमोशनल और अक्सर कम बजट वाली थीं, लेकिन इन्होंने चुपचाप बॉलीवुड के बॉक्स-ऑफिस पर नए मुकाम हासिल किए।

'सैयारा' और हाल ही में रिलीज हुई 'तेरे इश्क में' जैसी फिल्में जबरदस्त हिट के रूप में उभरीं। इसके अलावा, विक्की कौशल अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' भी 2025 की बड़ी सफलताओं में शामिल रहीं। यह पैटर्न कोई संयोग नहीं है। 2025 ने स्पष्ट कर दिया है कि बड़े और शोरगुल वाले सिनेमा से भरे माहौल में प्रेम कहानी से भरी फिल्में ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक वापस लाने में सफल रही है।

सैयारा: वो ब्लॉकबस्टर जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद

नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की प्रेम कहानी 'सैयारा' एक स्लीपर फेनोमेनन का उत्कृष्ट उदाहरण है। YRF द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ₹45–60 करोड़ के मध्यम बजट पर बनी थी। दो नए चेहरे और एक ऐसा जॉनर जिसे हाल के वर्षों में 'जोखिम भरा' माना जाता था, उसे देखते हुए ट्रेड पंडितों ने इसे अधिकतम मध्यम दर्जे का प्रदर्शन करने वाला ही माना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें