सरकार ने बुधवार को वो आदेश वापस ले लिया, जिसमें देश में बिकने वाले हर स्मार्टफोन में 'संचार साथी' साइबर सुरक्षा ऐप पहले से इंस्टॉल करना जरूरी किया गया था। अब कंपनियां अपने फोन में इसे जबरदस्ती प्री-इंस्टॉल करके देने की बाध्यता नहीं है। दोपहर में जारी बयान में कहा गया कि यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि पिछले 24 घंटों में ही छह लाख से ज्यादा लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है और ऐप के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यानी सरकार का कहना है कि बिना अनिवार्य किए भी लोग खुद ही बड़ी संख्या में यह ऐप इंस्टॉल कर रहे हैं।
