Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। कुछ महीने पहले अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीद बंद करने का दबाव बढ़ा दिया था। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के साथ बातचीत कर रहा है। पुतिन और पीएम मोदी की यह बैठक इन सभी घटनाक्रमों के बीच हो रही है।
