विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नवंबर के दूसरे पखवाड़े में भी अपने पोर्टफोलियो में बड़े पैमाने पर फेरबदल जारी रखा। उन्होंने कंज्यूमर, फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर में जमकर बिकवाली की है। वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली की सबसे अधिक मार FMCGs शेयरों पर पड़ी। FIIs ने नवंबर के दूसरे पखवाड़े में 2,722 करोड़ रुपये के FMCGs शेयर बेचे। इससे पहले नवंबर के पहले पखवाड़े में भी उन्होंने इस सेक्टर में 2,040 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की थी।
