Get App

विदेशी निवेशकों ने FMCG, फाइनेंस और टेक कंपनियों के शेयर बेचे; इनमें की जमकर खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नवंबर के दूसरे पखवाड़े में भी अपने पोर्टफोलियो में बड़े पैमाने पर फेरबदल जारी रखा। उन्होंने कंज्यूमर, फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर में जमकर बिकवाली की है। वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली की सबसे अधिक मार FMCGs शेयरों पर पड़ी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 10:16 AM
विदेशी निवेशकों ने FMCG, फाइनेंस और टेक कंपनियों के शेयर बेचे; इनमें की जमकर खरीदारी
FIIs ने नवंबर के दूसरे पखवाड़े में टेलीकॉम शेयरों में ₹4,913 करोड़ का निवेश किया

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नवंबर के दूसरे पखवाड़े में भी अपने पोर्टफोलियो में बड़े पैमाने पर फेरबदल जारी रखा। उन्होंने कंज्यूमर, फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर में जमकर बिकवाली की है। वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली की सबसे अधिक मार FMCGs शेयरों पर पड़ी। FIIs ने नवंबर के दूसरे पखवाड़े में 2,722 करोड़ रुपये के FMCGs शेयर बेचे। इससे पहले नवंबर के पहले पखवाड़े में भी उन्होंने इस सेक्टर में 2,040 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की थी।

ऑटो सेक्टर में भी बिकवाली का सिलसिला जारी रहा। एफआईआई ने नवंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में ₹1,257 करोड़ के ऑटो स्टॉक्स बेचे, जबकि पहले पखवाड़े में भी वे इस सेक्टर में ₹385 करोड़ की बिकवाली कर चुके थे।

फाइनेंशियल सेक्टर में भी विदेशी निवेशकों भरोसा कमजोर दिखा। दूसरे पखवाड़े में उन्होंने इस सेक्टर में ₹1,137 करोड़ की बिकवाली हुई। जबकि पहले पखवाड़े में भी उन्होंने ₹2,041 करोड़ की भारी निकासी की थी।

आईटी सेक्टर में भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रही। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में एफआईआई ने आईटी शेयरों से ₹921 करोड़ की निकासी की, जबकि महीने के पहले हिस्से में यह बिकवाली इससे कहीं ज्यादा, ₹4,873 करोड़ रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें