Russia President India visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करने के लिए भारत पूरी से तरह तैयार है। बता दें कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद यह पुतिन की पहली भारत यात्रा है। पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे। रूसी राष्ट्रपति की यह दो दिवसीय यात्रा रक्षा संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर केंद्रित होगी।
