Get App

इंडियन रेलवे ने बदले तत्काल टिकट के नियम, बिना OTP नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट

Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। अब काउंटर से तत्काल टिकट लेते समय आपके मोबाइल पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:06 PM
इंडियन रेलवे ने बदले तत्काल टिकट के नियम, बिना OTP नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट
Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है।

Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। अब काउंटर से तत्काल टिकट लेते समय आपके मोबाइल पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा। उसी को बताने के बाद ही टिकट जारी होगा। यानी, अब बिना यात्री के मोबाइल नंबर का कोई टिकट नहीं बना सकेगा। यह फैसला खास तौर पर दलालों की चल रही गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।

रेलवे ने इसे पहले कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ट्रायल के तौर पर लागू किया था और इसके नतीजे अच्छे मिले। जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य करने के बाद अब ऑफलाइन काउंटर टिकटों पर भी यही सख्ती लाई जा रही है। रेलवे का कहना है कि अगले कुछ दिनों में यह सिस्टम पूरे देश की सभी ट्रेनों में लागू कर दी जाएगी।

कैसे मिलेगा नया काउंटर तत्काल टिकट?

अब यात्री जब काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म देगा, तो उसे अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। यदि बुकिंग तत्काल में हो रही है, तो फॉर्म जमा करते ही यात्री के फोन पर एक OTP आएगा। काउंटर क्लर्क उस OTP को सिस्टम में डालेंगे। तभी टिकट कन्फर्म होकर बाहर आएगा। OTP गलत होने या न बताने पर टिकट नहीं बनेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें