मुंबई के गोरेगांव में विवेक विद्यालय जूनियर कॉलेज एक नए ड्रेस कोड को लागू करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस नए ड्रेस कोड के तहत छात्राओं को क्लास के अंदर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी गई है। इस बदलाव ने कई लोगों को चौंका दिया है, क्योंकि सालों से कॉलेज में बुर्के पर कोई बैन नहीं था। मुंबई के कॉलेज अक्सर रिप्ड जींस, शॉर्ट्स या क्रॉप टॉप जैसे पहनावे पर रोक लगाते आए हैं, लेकिन इस संस्थान ने अब बुर्का जैसे धार्मिक पहनावे को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है।
