Silver price : पिछले सात सेशन में लगभग 17 फीसदी की तेज़ी के बाद चांदी की प्राइस रिकॉर्ड हाई के करीब मजबूती से टिकी हुई है। ट्रेडर्स ने इंटरेस्ट रेट कम होने की उम्मीद नजर आ रही है। वहीं, मार्केट में चांदी की सप्लाई में भी कमी बनी हुई है। इससे इसकी कीमतों को मजबूती मिल रही है। उधर सोना सपाट दिख रहा है। इन्वेस्टर्स का मानना है कि इस महीने फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन और देर से आए US इकोनॉमिक डेटा के जारी होने से प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की मॉनेटरी नरमी की मांग को सपोर्ट मिलेगा। कीमती मेटल्स में हालिया बढ़त यह दिखाती है कि मई में जेरोम पॉवेल का टर्म खत्म होने के बाद दरों में कटौती में तेज़ी आ सकती है।
शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो इन्वेस्टर्स इस महीने फेड की मीटिंग में रेट कट की उम्मीद कर रहे हैं। रेट घटने से सोने और चांदी को फायदा होता है। सप्लाई में कमी से भी चांदी को सपोर्ट मिला है। पिछले महीने लंदन में मेटल का रिकॉर्ड वॉल्यूम आया,जिससे दूसरे सेंटरों पर दबाव पड़ा। शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज से जुड़े वेयरहाउस में इन्वेंट्री हाल ही में एक दशक में सबसे कम हो गई।
सोमवार को 58.84 डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद, सिंगापुर टाइम के हिसाब से सुबह 8:11 बजे तक चांदी 58.47 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रही थी। थी। दो दिन की गिरावट के बाद सोना 4,208.54 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। वहीं, प्लैटिनम और पैलेडियम में गिरावट आई है।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Kedia Commodity के अजय केडिया। उनको आज गोल्ड, सिल्वर और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। अजय केडिया की सलाह है कि MCX GOLD में 129500 के आसपास खरीदारी करें। 128500 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 131000 रुपए का टारगेट सेट करें।
MCX SILVER में भी उनकी गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इसमें 181000 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 179000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 183500 रुपए पर टारगेट सेट करें।
क्रूड में अजय केडिया को बिकवाली करके कमाई के मौके नजर आ रहे हैं। उनकी राय है कि CRUDE OIL में 5350 रुपए के आसपास बिकवाली करें। 5420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5250 रुपए पर टारगेट सेट करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।