Get App

Herbal Scam: यौन समस्याओं से तुरंत समाधान के नाम पर इंजीनियर से 48 लाख की ठगी, नकली आयुर्वेदिक चिकित्सक गिरफ्तार

Herbal Scam: बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस ने एक स्वयंभू आयुर्वेदिक चिकित्सक को एक इंजीनियर से यौन स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र निवासी आरोपी विजय गुरुजी ने पीड़ित को महंगे और हानिकारक उत्पाद बेचे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 10:18 AM
Herbal Scam: यौन समस्याओं से तुरंत समाधान के नाम पर इंजीनियर से 48 लाख की ठगी, नकली आयुर्वेदिक चिकित्सक गिरफ्तार
Herbal Scam: यौन समस्याओं से तुरंत समाधान के नाम पर इंजीनियर से 48 लाख की ठगी, नकली आयुर्वेदिक चिकित्सक गिरफ्तार

Herbal Scam: बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस ने एक स्वयंभू आयुर्वेदिक चिकित्सक को एक इंजीनियर से यौन स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र निवासी आरोपी विजय गुरुजी ने पीड़ित को महंगे और हानिकारक उत्पाद बेचे, जिनके इस्तेमाल से पीड़ित को किडनी संबंधी समस्याएं हो गईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले में विजय की गिरफ्तारी की पुष्टि की। अधिकारी ने कहा, "हम उसके बारे में और जानकारी तभी साझा करेंगे जब हम दूसरे आरोपी, विजयलक्ष्मी आयुर्वेदिक दुकान के मालिक को पकड़ लेंगे और पैसे बरामद कर लेंगे।"

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

ज्ञानभारती निवासी और शिवमोग्गा के मूल निवासी 29 वर्षीय इंजीनियर ने 22 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वयंभू वैद्य और दवा की दुकान के मालिक ने उसकी यौन समस्याओं का इलाज करने का दावा करके उससे 48 लाख रुपये ठग लिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें