Reliance Industries share price : जेपी मॉर्गन और जेफरीज के बाद अब सिटी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर बुलिश है। इसने भारतीय ऑयल एंड गैस स्पेस में RIL को अपना टॉप पिक बताया है। सिटी ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ 1800 रुपए से ज्यादा के लक्ष्य दिए हैं। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल के वित्त वर्ष 2027 के EV/EBITDA को 14 गुना बढ़ा दिया है। वहीं, जियो का EV 135 अरब डॉलर से बढ़ा कर 145 अरब डॉलर कर दिया है। रिलायंस रिटेल से डिमर्ज होने के बाद रिलायंस कंज्यूमर में RIL की हिस्सेदारी के लिए SOTP में 63 रुपये प्रति शेयर जोड़े गए है।
