Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : बुधवार सुबह एशियाई स्टॉक्स में वॉल स्ट्रीट की तरह ही टाइट रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिली है। इन्वेस्टर्स किसी नए कैटेलिस्ट के इंतज़ार में हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 26,190 के आसपास दिख रहा है

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : मंगलवार को हुई सुस्त ट्रेडिंग में US स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त की वजह से ऐसा हुआ। फेडरल रिजर्व के अगले हफ्ते इंटरेस्ट रेट में कटौती करने की उम्मीद बनी हुई है

Stock Market : भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। हालांकि एशियाई बाजारों में रौनक है। टेक शेयरों में तेजी के चलते कल अमेरिकी बाजारों में रिकवरी दिखी थी। डाओ करीब 190 अंक तो नैस्डैक 140 अंक चढ़कर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

फोकस में ऑयल इंडिया

ऑयल इंडिया के नुमालीगढ़ रिफाइनरी को नवरत्न का दर्जा मिला है। नुमालीगढ़ रिफाइनरी 27वीं नवरत्न कंपनी होगी। FY24–25 में नुमालीगढ़ का टर्नओवर 25,147 करोड़ रुपए रहा था। FY24–25 में नुमालीगढ़ का मुनाफा 1,608 करोड़ रुपए रहा था।


आज एक साथ खुलेंगे तीन IPOs

आज प्राइमरी मार्केट में एक्शन बढ़ेगा। आज एक साथ तीन IPOs खुलेंगे। आईपीओ इश्यू से MEESHO का 5,421 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। इसके एंकर बुक को 32 गुना डिमांड मिली है। इधर AEQUS की 922 करोड़ तो VIDYA WIRES की 300 करोड़ जुटाने की योजना है।

ब्याज दरों पर MPC की बैठक आज से

RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी। शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान होगा। शानदार GDP नंबर्स के बाद ब्याज कटौती को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट चौथाई परसेंट रेट कट के पक्ष में हैं।

क्रूड में नरमी, सोने में मुनाफावसूली

क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 63 डॉलर के नीचे फिसल गया है। वेनेजुएला और यूक्रेन के हालात के चलते सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढ़ृी है। उधर सोने में भी मुनाफावसूली दिखी है। फिलहाल दो दिन की गिरावट के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना आज सुबह 4,208.54 डॉलर प्रति औंस पर सपाट नजर आ रहा था।

GIFT Nifty की चाल सपाट

GIFT Nifty 19 अंक यानी 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 26,190 के आसपास दिख रहा है। इससे बाजार के लिए नरमी के संकेत मिल रहे हैं।

एशियाई बाजार

बुधवार सुबह एशियाई स्टॉक्स में वॉल स्ट्रीट की तरह ही टाइट रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिली है। इन्वेस्टर्स किसी नए कैटेलिस्ट के इंतज़ार में हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 26,190 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 49,965 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 0.18 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार0.37 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। कोस्पी में 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

मंगलवार को हुई सुस्त ट्रेडिंग में US स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त की वजह से ऐसा हुआ। फेडरल रिजर्व के अगले हफ्ते इंटरेस्ट रेट में कटौती करने की उम्मीद बनी हुई है। इससे बाजार को सपोर्ट मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 185.13 अंक या 0.39% बढ़कर 47,474.46 पर, S&P 500 16.74 पॉइंट्स या 0.25% बढ़कर 6,829.37 पर और नैस्डैक कंपोजिट 137.75 पॉइंट्स या 0.59% बढ़कर 23,413.67 पर बंद हुआ।

FIIs और DIIs का एक्शन

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 2 दिसंबर को लगातार चौथे सेशन में अपनी बिकवाली जारी रखी, उन्होंने 3,642 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसी दिन 4,645 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

 

Market Cues : शॉर्ट टर्म में बाजार रह सकता है कमजोर, 26300 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।