Market Cues : शॉर्ट टर्म में बाजार रह सकता है कमजोर, 26300 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी
Market Trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक Nifty 26300 से नीचे ट्रेड करता रहोगा तब तक यह लेवल तेज़ अपमूव, कंसोलिडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग के लिए अहम रेजिस्टेंस ज़ोन बना रह सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,850 ज़ोन पर मुख्य सपोर्ट जोन बना रहेगा। इसके नीचे जाने पर सेलिंग प्रेशर बढ़ सकता है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 दिसंबर को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.89 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है
Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी 10-डे EMA से नीचे गिर गया और लगभग 0.6 प्रतिशत टूट गया, जिससे 2 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन इसका डाउनट्रेंड जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स ने कुछ और कंसोलिडेशन का भी संकेत दिया है। हालांकि बड़े टाइमफ्रेम पर हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर अभी भी बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक Nifty 26300 से नीचे ट्रेड करता रहोगा तब तक यह लेवल तेज़ अपमूव, कंसोलिडेशन और रेंजबाउंड ट्रेडिंग के लिए अहम रेजिस्टेंस ज़ोन बना रह सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,850 ज़ोन पर मुख्य सपोर्ट जोन बना रहेगा। इसके नीचे जाने पर सेलिंग प्रेशर बढ़ सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 26,002, 25,965 और 25,905
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,121, 26,158 और 26,218
निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर दोनों शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया, जो चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच कुछ कमजोरी दिखाता है। इंडेक्स 10-डे EMA से नीचे बंद हुआ लेकिन बाकी सभी अहम मूविंग एवरेज के साथ-साथ बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन से भी ऊपर रहा। RSI नेगेटिव क्रॉसओवर के साथ 55.43 पर गिर गया, और MACD ने भी बेयरिश क्रॉसओवर दर्ज किया, जिसमें हिस्टोग्राम ज़ीरो लाइन से नीचे चला गया। यह सब शॉर्ट-टर्म में कमजोरी और लगातार कंसोलिडेशन या हल्के करेक्टिव फेज की संभावना दिखा रहा।
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,549, 59,644 और 59,799
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 59,239, 59,144 और 58,989
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,442, 60,847
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 59,000, 58,650
बैंक निफ्टी पर भी बिकवाली का दबाव रहा, जिससे इसका डाउनट्रेंड एक और सेशन में कायम रहा। कल इस इंडेक्स में औसत से ज़्यादा वॉल्यूम के साथ लगभग 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई। इंडेक्स ने डेली टाइमफ्रेम पर एक लंबी अपर शैडो के साथ एक छोटी बेयरिश कैंडल बनाई,जो ऊपरी स्तरों पर लगातार कमजोरी और दबाव का संकेत है। RSI बेयरिश क्रॉसओवर के साथ 61.7 पर गिर गया, जबकि MACD भी बेयरिश हो गया और हिस्टोग्राम ज़ीरो लाइन से नीचे आ गया। यह सब बताता है कि इंडेक्स पर शॉर्ट टर्म में दबाव बना रह सकता है। इसके साथ ही अगर निचले लेवल पर मज़बूत खरीदारी नहीं होती है तो और गिरावट की संभावना ज़्यादा है।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
मार्केट में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 3.42 प्रतिशत गिरकर 11.23 पर आ गया और सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे बना रहा, जिससे बुल्स को कुछ राहत मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 दिसंबर को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.89 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Sammaan Capital
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।