Stocks to Watch: तीन साल पहले 77% प्रीमियम पर हुई थी एंट्री, अब भी छप्परफाड़ रिटर्न देने का है दम

Stocks to Watch: इस स्टेशनरी कंपनी के शेयर करीब तीन साल पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे और 77% प्रीमियम पर इसके शेयर लिस्ट हुए थे। अभी भी इसका दम चुका नहीं है और एक ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने इसे मौजूदा भाव पर खरीदने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और ब्रोकरेज फर्म इस पर फिदा क्यों है?

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली Doms Industries के शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ सकते हैं।

Doms Industries Share Price: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा माहौल दिखा। करीब तीन साल पहले लिस्ट हुई डोम्स के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों को ताबड़तोड़ स्पीड से रिटर्न दिया है। आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर मुनाफावसूली वाले मार्केट में भी उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.24% की बढ़त के साथ ₹2560.90 पर है। इंट्रा-डे में यह 6.47% उछलकर ₹2666.95 तक पहुंच गया था। आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले ओवरऑल 11 एनालिस्ट्स में से 9 ने खरीदारी, 1 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है।

Doms Industries पर क्यों फिदा है Antique?

एंटीक ने डोम्स इंडस्ट्रीज की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ₹3,250 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि क्षमता में बढ़ोतरी, डिस्ट्रीब्यूशन के विस्तार और मजबूत इनोवेशन पाइपलाइन के चलते कंजम्प्शन स्पेस में डोम्स इंडस्ट्रीज तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। वित्त वर्ष 2020-2025 के बीच कंपनी की सेल्स सालाना 24% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ी और एंटीक का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-2028 के बीच यह 20% की रफ्तार से बढ़ती रहेगी।


डोम्स इंडस्ट्रीज पर भरोसे को लेकर एंटीक ने अहम वजहें गिनाई हैं। जैसे कि कैपेसिटी से जुड़ी चिंताओं से निपटने के लिए कंपनी ने उमरगांव में एक नई फैसिलिटी को चरणबद्ध तरीके से चालू होना; तेजी से बढ़ती श्रेणियों-पेन, पेपर, किट और कॉम्बो का विस्तार; बैग और खिलौने की जुड़ी हुई कैटेगरीज में विस्तार के साथ-साथ यूनिक्लैन (बेबी हाईजीन) और सुपर ट्रेड्स (पेपर) का अधिग्रहण; और पोर्टफोलियो के प्रॉफिटेबल विस्तार पर फोकस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 से करीब 500 SKUs (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) जोड़े हैं।

कैसी है सेहत?

डोम्स इंडस्ट्रीज के कारोबारी सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.5% बढ़कर ₹58.26 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 24% उछलकर ₹567.9 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 15.8% बढ़कर ₹99.51 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 18.8% से सिकुड़कर 17.5% पर आ गया। कंपनी के एमडी संतोष रवेशिया ने (Santosh Raveshia) ने कैपेसिटी में विस्तार, नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग और मार्केट में विस्तार के जरिए 18%-20% के सालाना ग्रोथ टारगेट को हासिल करने की उम्मीद जताई है।

अब शेयरों की बात करें तो करीब तीन साल पहले इसके ₹790 के शेयर 20 दिसंबर 2023 को 77% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 17 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹3111.00 पर था जिससे डेढ़ ही महीने में यग 32.67% फिसलकर 28 जनवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2094.75 पर आ गया।

6% टूट गए SBI, Bank of Baroda और PNB जैसे सरकारी बैंकों के शेयर, सरकार के इस बयान से मचा हाहाकार

Google और Amazon का लगा है पैसा, अब एआई स्टार्टअप Anthropic के लिस्टिंग की है तैयारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।