Stocks in Focus: दो कंपनियों ने किया बायबैक, बोनस, स्टॉक स्प्लिट का ऐलान; शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: दो स्मॉलकैप कंपनियों ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। एक ने शेयर स्प्लिट और बोनस प्रस्ताव मंजूर किए। वहीं, दूसरे ने ₹81 करोड़ का बायबैक पेश किया। इन अपडेट्स से दोनों कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
Nectar Lifesciences बुधवार को 2.70% की बढ़त के साथ 18.00 रुपये पर बंद हुआ।

Stocks in Focus: दो स्मॉलकैप कंपनियों- Best Agrolife और Nectar Lifesciences ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की। एक तरफ Best Agrolife ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्प्लिट और बोनस शेयर का फैसला किया। वहीं, Nectar Lifesciences ने एक महत्वपूर्ण बायबैक प्लान पेश किया। आइए जानते हैं कि दोनों की डिटेल।

Best Agrolife

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल Best Agrolife ने बुधवार को निवेशकों के लिए दो बड़े फैसले किए। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने एक साथ स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने की मंजूरी दे दी है।


Best Agrolife 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयर में बांटेगी, यानी शेयर का 10:1 स्प्लिट होगा। इसके साथ कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ाना और इसे ज्यादा रिटेल निवेशकों की पहुंच में लाना है। रिकॉर्ड डेट का एलान कंपनी अलग से करेगी।

Best Agrolife के शेयर में लगातार दूसरे दिन कमजोरी रही और स्टॉक लगभग 2% गिरकर 390 के करीब बंद हुआ। पिछले एक साल में स्टॉक लगभग 40% टूटा है और 3 साल में इसका रिटर्न -76% रहा है। हालांकि, बोर्ड मीटिंग की जानकारी के बाद स्टॉक ने तेजी दिखाई और 10 दिनों में 300 से उछलकर 385 के पार पहुंच गया।

Nectar Lifesciences

Nectar Lifesciences Ltd ने बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी दी। कंपनी यह बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए करेगी। इसके तहत 3 करोड़ फुली-पेड इक्विटी शेयर ₹27 प्रति शेयर की दर से खरीदे जाएंगे। यह संख्या कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी कैपिटल का लगभग 13.38% है।

कंपनी ने कहा कि बायबैक का आकार FY25 के ऑडिटेड वित्तीय आंकड़ों के आधार पर उसके कुल पेड-अप कैपिटल और फ्री रिजर्व्स के 10% की सीमा के भीतर है। बायबैक सभी योग्य शेयरधारकों के लिए खुला रहेगा। प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप ने औपचारिक रूप से इसमें हिस्सा न लेने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2025 तय की गई है।

Nectar Lifesciences बुधवार को 2.70% की बढ़त के साथ 18.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 22.03% चढ़ा है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में यह अब तक 54.72% तक टूट चुका है।

Stocks in Focus: इन दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।