Stocks to watch: 4 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to watch: गुरुवार 4 दिसंबर को बाजार में जोरदार हलचल दिख सकती है क्योंकि 11 कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट सामने आए हैं। इन कंपनियों से नए ऑर्डर, बायबैक, ऑपरेशनल दिक्कतें और तिमाही नतीजे जैसे अहम अपडेट आए हैं। चेक करें पूरी लिस्टष

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 10:24 PM
Story continues below Advertisement
Best Agrolife के बोर्ड ने एक साथ स्प्लिट और बोनस का ऐलान किया है।

Stocks to watch: गुरुवार 4 दिसंबर को बाजार में हलचल तेज रहने वाली है, क्योंकि कई कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट सामने आए हैं। कुछ कंपनियों को नए ऑर्डर मिले हैं, कुछ ने बायबैक और कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। इन सभी वजहों से ये 11 स्टॉक्स गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगे।

IndiGo

IndiGo को बुधवार को बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल दिक्कत का सामना करना पड़ा। क्रू की कमी की वजह से 100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे देशभर में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।


IEX

IEX ने नवंबर में ट्रेडिंग एक्टिविटी में मजबूत बढ़त दर्ज की। कंपनी का कुल बिजली व्यापार 17.7% बढ़कर 11,409 MU रहा। खासतौर पर Real-Time Electricity Market में 40.2% की तेज उछाल देखने को मिली, जहां वॉल्यूम 4,233 MU पर पहुंच गया।

Pace Digitek

Pace Digitek की सहायक कंपनी Lineage Power को Advait Greenergy से ₹99.7 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर LFP Battery Energy Storage System और उससे जुड़े उपकरणों की सप्लाई से संबंधित है।

Best Agrolife

एग्रोकेमिकल कंपनी Best Agrolife के बोर्ड ने एक साथ स्प्लिट और बोनस का ऐलान किया है। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में बांटने का फैसला किया है। साथ ही, हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।

Nectar Lifesciences

Nectar Lifesciences ने ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसके लिए 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है।

ONGC

सरकारी तेल कंपनी ONGC ने अरुण कुमार सिंह को दोबारा कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नई नियुक्ति 7 दिसंबर से प्रभावी होगी।

JK Cement

JK Cement ने बिहार के पन्ना प्लांट में दूसरी क्लिंकर लाइन को सफलतापूर्वक कमीशन कर दिया है। लाइन की क्षमता 3.30 MnTPA से बढ़ाकर 6.60 MnTPA कर दी गई है, जिससे प्लांट की उत्पादन क्षमता लगभग दोगुनी हो गई।

RailTel

सरकारी रेल कंपनी RailTel को MMRDA से ₹49 करोड़ का नया वर्क ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने से जुड़ा है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी।

Petronet LNG

Petronet LNG ने ONGC के साथ 15 साल के लिए Ethane Unloading, Storage और Handling Services प्रदान करने का समझौता किया है। यह रणनीतिक साझेदारी पेट्रोकेमिकल और ऊर्जा सेक्टर में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Pine Labs

Pine Labs ने दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी ने ₹5.97 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में ₹32 करोड़ का घाटा हुआ था। रेवेन्यू 17.8% बढ़कर ₹650 करोड़ रहा, और EBITDA भी दोगुने से ज्यादा होकर ₹75.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Mukka Proteins

Mukka Proteins की जॉइंट वेंचर कंपनी को Bengaluru Solid Waste Management से ₹475 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कंपनी के विस्तार और भविष्य की आय के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Nifty Outlook: चौथे दिन भी गिरा निफ्टी, अब 4 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।