IT Stocks: कमजोर रुपया भर रहा आईटी निवेशकों की झोली, इस कारण उछल पड़े TCS, Wipro और Mphasis के शेयर

IT Stocks shine on Week Rupee: रुपये की गिरावट ने आईटी शेयरों की चमक बढ़ा दी है। देश की दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस (TCS), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और कोफोर्ज (Coforge) के शेयर रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने के चलते उछल पड़े। जानिए भारतीय करेंसी की कमजोरी का भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर जश्न क्यों मना रहे?

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
रुपये का कमजोर होना कुछ बड़ी आईटी कंपनियों के लिए आमतौर पर अच्छा माना जाता है। इससे उनके मार्जिन पर पॉजिटिव असर पड़ता है। इसी वजह से रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर IT Stocks उछल पड़े।

Weak Rupee Effect on IT Stocks: 10 दिग्गज कंपनियों के निफ्टी इंडेक्स निफ्टी आईटी में आज लगातार दूसरे दिन बहार दिखी। आज की बात करें तो रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आईटी शेयर उछल पड़े और निफ्टी आईटी के सभी दस स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS),पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और कोफोर्ज (Coforge) के शेयरों में करीब 2% की तेजी आई है। निफ्टी आईटी के बाकी स्टॉक्स में भी शुरुआती कारोबार में 1-2% की तेजी आई। वहीं रुपये की बात करें तो आज 4 दिसंबर गुरुवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूटकर ₹90.42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

रुपये की कमजोरी पर जश्न क्यों मना रहे आईटी स्टॉक्स?

रुपये का कमजोर होना कुछ बड़ी आईटी कंपनियों के लिए आमतौर पर अच्छा माना जाता है। इससे उनके मार्जिन पर पॉजिटिव असर पड़ता है। इसकी वजह ये है कि उनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा उत्तर अमेरिकी बाजार से आता है। इसके अलावा आईटी सेक्टर को ट्रैक करने वाले एनालिस्ट्स का कहना है कि एआई का फोकस अब इंफ्रा बनाने से सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन और डेटा इंजीनियरिंग पर शिफ्ट होगा।


एनालिस्ट्स के मुताबिक इस कदम से अगले 12-18 महीनों में एआई से होने वाली कमाई में और बढ़ोतरी होगी। लगभग सभी एनालिस्ट्स का एक सुर में यह मानना है कि पूरे साल की बात करें तो कमाई में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ यानी 4-6% की ग्रोथ रह सकती है। साथ ही 4-5% की डिविडेंड यील्ड भी है तो ग्रोथ और डिविडेंड यील्ड, दोनों मिलकर आईटी स्टॉक्स को आकर्षक बना रहे हैं।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

निफ्टी आईटी एक कारोबारी दिन पहले कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में 0.76% की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 1% के पार चला गया था। वहीं आज की बात करें तो फिलहाल यह 1.41% की बढ़त बनाए हुए है और 38,358.10 पर है। स्टॉक्स की बात करें तो फिलहाल कोफोर्ज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी है और यह 2.19% की बढ़त के साथ ₹1,954.30 के भाव पर है जोकि इसके एक साल के हाई ₹2,005.36 से काफी करीब है। इसके बाद टेक महिंद्रा के शेयर फिलहाल 2.16% की बढ़त के साथ ₹1,575.00 और टीसीएस के शेयर 1.89% के उछाल के साथ ₹3,240.00 पर हैं।

पर्सिस्टेंट के शेयर फिलहाल 1.75% के उछाल के साथ ₹6,442.00 पर हैं और यह भी अपने एक साल के हाई ₹6,788.90 से थोड़ी दूरी पर है। एमफेसिस की बात करें तो यह 1.66% के उछाल के साथ ₹2,908.50 पर है तो एचसीएलटेक के शेयर 1.46% के उछाल के साथ ₹1,664.50, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर 1.42% की बढ़त के साथ ₹8,190.50 पर हैं। वहीं विप्रो 0.92% की बढ़त के साथ ₹257.04, एलटीआईमाइंडट्री 0.88% के उछाल के साथ ₹6,213.00 और इंफोसिस 0.72% के उछाल के साथ ₹1,590.00 पर है।

HUL के F&O के लिए खास दिन, फटाफट अपनी पोजिशन करें चेक, नहीं तो डूब जाएगा पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।