Commodity Market: NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी देखने को मिल रही है । 2 महीनों की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। 4 महीनों की गिरावट के बाद तेजी आई। ग्वार गम दिसंबर में अब तक 4% चढ़ा है। ग्वार सीड दिसंबर में अब तक 2.50% चढ़ा। ग्वार सीड 4 महीनों में करीब 13% गिरा। ग्वार गम 4 महीनों में करीब 15% गिरा ।
