Get App

Commodity Market: NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी, 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचे दाम

Commodity Market: NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी देखने को मिल रही है । 2 महीनों की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। 4 महीनों की गिरावट के बाद तेजी आई। ग्वार गम दिसंबर में अब तक 4% चढ़ा है। ग्वार सीड दिसंबर में अब तक 2.50% चढ़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:22 PM
Commodity Market: NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी, 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचे दाम
NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी देखने को मिल रही है । 2 महीनों की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। 4 महीनों की गिरावट के बाद तेजी आई।

Commodity Market: NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी देखने को मिल रही है । 2 महीनों की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। 4 महीनों की गिरावट के बाद तेजी आई। ग्वार गम दिसंबर में अब तक 4% चढ़ा है। ग्वार सीड दिसंबर में अब तक 2.50% चढ़ा। ग्वार सीड 4 महीनों में करीब 13% गिरा। ग्वार गम 4 महीनों में करीब 15% गिरा ।

NCDEX पर ग्वार पैक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ग्वार सीड में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि 1 महीने में 5 फीसदी की तेजी आई। जनवरी 2025 से अब तक ग्वार सीड में 14 फीसदी की गिरावट आई। वहीं 1 साल में इसमें 12 फीसदी की गिरावट आई।

इस बीच NCDEX पर ग्वार गम की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ग्वार गम में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि 1 महीने में 3 फीसदी की तेजी आई। जनवरी 2025 से अब तक ग्वार सीड में 10 फीसदी की गिरावट आई। वहीं 1 साल में इसमें 7 फीसदी की गिरावट आई।

एग्री कमोडिटी एक्सपर्ट पुखराज चोपड़ा ने कहा कि ग्वार की तेजी अगर कुछ और दिन जारी रहती है तो कीमतों में आगे तेजी देखने को मिलेगा। कीमतों में उछाल ना होने के चलते किसान निराश है यहीं कारण है कि ग्वार पैक की बुआई भी कम हुई है। फंडामेटल मजबूत बने है लेकिन इसकी मजबूती बाजार में नहीं दिखा पाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें