Commodity Market: NCDEX पर ग्वार पैक में तेजी देखने को मिल रही है । 2 महीनों की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। 4 महीनों की गिरावट के बाद तेजी आई। ग्वार गम दिसंबर में अब तक 4% चढ़ा है। ग्वार सीड दिसंबर में अब तक 2.50% चढ़ा। ग्वार सीड 4 महीनों में करीब 13% गिरा। ग्वार गम 4 महीनों में करीब 15% गिरा ।
NCDEX पर ग्वार पैक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ग्वार सीड में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि 1 महीने में 5 फीसदी की तेजी आई। जनवरी 2025 से अब तक ग्वार सीड में 14 फीसदी की गिरावट आई। वहीं 1 साल में इसमें 12 फीसदी की गिरावट आई।
इस बीच NCDEX पर ग्वार गम की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ग्वार गम में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि 1 महीने में 3 फीसदी की तेजी आई। जनवरी 2025 से अब तक ग्वार सीड में 10 फीसदी की गिरावट आई। वहीं 1 साल में इसमें 7 फीसदी की गिरावट आई।
एग्री कमोडिटी एक्सपर्ट पुखराज चोपड़ा ने कहा कि ग्वार की तेजी अगर कुछ और दिन जारी रहती है तो कीमतों में आगे तेजी देखने को मिलेगा। कीमतों में उछाल ना होने के चलते किसान निराश है यहीं कारण है कि ग्वार पैक की बुआई भी कम हुई है। फंडामेटल मजबूत बने है लेकिन इसकी मजबूती बाजार में नहीं दिखा पाई।
2 दिन की तेजी से यह कहना गलत होगा कि बाजार सुधरा है। इससे सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसमें बड़ी तेजी आए 1 दशक का समय हो गया है। अगर कीमतें आगे भी तेजी जारी रहती है तो उछाल देखने को मिल सकता है।
GCL, AVP अमित खरे ने कहा कि दिसंबर वायदा ने 4600 रुपये के आसपास बॉटम बनाया था। वहां से अब तक छोटी रिकवरी दिखा। लगातार 4 सालों से ग्वार पैक में गिरावट देखने को मिली। हालांकि चार्ट स्ट्रक्चर में अच्छी रिकवरी के साफ संकेत मिल रहे है। ग्वार सीड के लिहाज से दिसंबर वायदा 4800 के आसपास खरीदारी कर सकते है। 48700-4900 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। 5100 के ऊपरी स्तर को जैसे ही पार करता है फिर इसमें तेजी देखने को मिलेगी।