Get App

Jewar Airport: नोएडा हवाई अड्डे से कब भर सकेंगे उड़ान? रनवे और टर्मिनल तैयार, जेवर एयरपोर्ट की देखें शानदार तस्वीरें

Jewar Airport: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के शुभारंभ को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। उत्तर भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा यह हवाई अड्डा अब उड़ाने भरने के लिए लगभग तैयार है। NIA की टर्मिनल बिल्डिंग में मॉडर्न आर्किटेक्चर, बड़ा इंटीरियर समेत वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:06 PM
Jewar Airport: नोएडा हवाई अड्डे से कब भर सकेंगे उड़ान? रनवे और टर्मिनल तैयार, जेवर एयरपोर्ट की देखें शानदार तस्वीरें
Noida International Airport: नोएडा में स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है

Jewar Airport: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) से उड़ान भरने की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। उत्तर भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा यह हवाई अड्डा अब चालू होने वाला है। हालांकि, उद्घाटन की तारीख को लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है। सुरक्षा उपकरणों की जांच रिपोर्ट जल्द ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को सौंपे जाने की उम्मीद है।

यदि यह रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई, तो डीजीसीए दिसंबर में ही एयरपोर्ट को बहुप्रतीक्षित एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर सकता है। इस लाइसेंस को हरी झंडी मिलते ही एयरपोर्ट के उद्घाटन का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा। यह लाइसेंस ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा फाइनल सिक्योरिटी रिव्यू सहित पूरी जांच के बाद मिलता है। यह कंफर्म करता है कि एयरपोर्ट में सभी सुरक्षा, ऑपरेशनल और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड पूरे किए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें