Jewar Airport: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) से उड़ान भरने की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। उत्तर भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा यह हवाई अड्डा अब चालू होने वाला है। हालांकि, उद्घाटन की तारीख को लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है। सुरक्षा उपकरणों की जांच रिपोर्ट जल्द ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को सौंपे जाने की उम्मीद है।
