Market trend : डॉलर के मुकाबले रुपये के 90 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसलने से बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा है। निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर 25950 के नीचे आ गया है। भारती, HUL, SBI और L&T ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट कहीं ज्यादा है। कल की तेजी के बाद आज PSU बैंकों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। इंडियन बैंक और PNB वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और डिफेंस शेयरों में भी कमजोरी है। लेकिन टेलीकॉम में रौनक है। वोडाफोन और इंडस टॉवर्स FNO के टॉप गेनर्स में शमिल हैं। चुनिंदा IT और फार्मा शेयर भी मजबूत नजर आ रहे हैं।
कमजोर बिजनेस अपडेट से एंजेल वन में गिरावट आई है। ये शेयर करीब 6 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। नवंबर में इसका मंथली ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 11 फीसदी से ज्यादा घटा है। वहीं ऑर्डर संख्या में भी 12 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। उधर दूसरे कैपिटल मार्केट शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। कैपिटल मार्केट इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि मंगलवार को निफ्टी की गिरावट 26,060 तक बढ़ गई और “बुल्स के फिर से मजबूत होने के कोई संकेत नहीं हैं”। उन्होंने आगे कहा कि 25,860–25,700 ज़ोन अब खुला है और 25,300 तक गिरावट का डर है। ऊपर की तरफ, 26,087–26,111 पर रेजिस्टेंस की उम्मीद है। निफ्टी को रिकवरी के संकेत देने के लिए 26,200 से ऊपर जाने की ज़रूरत होगी।
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का कहना है कि कई हफ़्तों तक ऊपर चढ़ने और हाल ही में एक रेंज में कंसोलीडेट होने के बाद,इस हफ़्ते निफ्टी ने 26,124 का सपोर्ट तोड़ दिया है। इंडेक्स ने हाल के सेशन में एक लोअर टॉप और एक लोअर बॉटम बनाया और इसमें और करेक्शन होने की संभावना है। 14-दिन के RSI जैसी मोमेंटम रीडिंग भी गिर रही हैं, जो मोमेंटम में कमी का संकेत है। 25,997 का पहला सपोर्ट टूटने के बाद हमें और गिरावट की उम्मीद है। इस स्थिति में गिरावट के टारगेट 25,923–25,843 हैं। ये सपोर्ट 20-डे SMA और हाल के स्विंग लो के हिसाब से हैं। अगर निफ्टी ऊपर जाता है और 26,155 के तत्काल रेजिस्टेंस से बाहर निकलता है, तो तेज लौट सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।