इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ इस फाइनेंशियल ईयर में 6.7 फीसदी रह सकती है। ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने यह अनुमान जताया है। उसने 2 दिसंबर को इंडिया की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान में बदलाव नहीं किया। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही। यह आरबीआई और इकोनॉमिस्ट्स के अनुमान से काफी ज्यादा है।
