Get App

OECD ने FY26 में जीडीपी ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान जताया, यह सितंबर तिमाही की 8.2% ग्रोथ से काफी कम

OECD ने अपने इकोनॉमिक आउटलुक में कहा है कि इंडिया की इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ वाली इकोनॉमीज में से एक बनी हुई है। इसमें स्ट्रॉन्ग इनवेस्टमेंट और सर्विसेज का हाथ है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ट्रेड डील के लिए अमेरिका के साथ भारत की बातचीत चल रही है। इस डील के होने से अमेरिकी टैरिफ में कमी आएगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:08 PM
OECD ने FY26 में जीडीपी ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान जताया, यह सितंबर तिमाही की 8.2% ग्रोथ से काफी कम
सितंबर तिमाही में 8.2 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ के डेटा के बाद इकोनॉमिस्ट्स ने FY26 में इकोनॉमी की ग्रोथ के अपने अनुमान को बढ़ाकर 7 फीसदी से ज्यादा कर दिया है।

इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ इस फाइनेंशियल ईयर में 6.7 फीसदी रह सकती है। ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने यह अनुमान जताया है। उसने 2 दिसंबर को इंडिया की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान में बदलाव नहीं किया। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही। यह आरबीआई और इकोनॉमिस्ट्स के अनुमान से काफी ज्यादा है।

FY27 में 6.2 फीसदी रह सकती है ग्रोथ

OECD ने अपने इकोनॉमिक आउटलुक में कहा है कि इंडिया की इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ वाली इकोनॉमीज में से एक बनी हुई है। इसमें स्ट्रॉन्ग इनवेस्टमेंट और सर्विसेज का हाथ है। इस रिपोर्ट में कहा गया है, " इंडिया की रियल जीडीपी ग्रोथ 2025-26 में 6.7 फीसदी, 2026-27 में 6.2 फीसदी और 2027-28 में 6.4 फीसदी रह सकती है।"

एक्सपोर्ट्स पर अमेरिकी टैरिफ का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें