Get App

इन सर्दियों में गोवा नहीं केरल में बीच घूमने का बनाए प्लान, मजेदार होगा ट्रिप

बीच के किनारे छुट्टियां मनाने की बात आते ही ज्यादातर लोग गोवा के बारे में सोचते हैं। अगर आप गोवा कई बार घूम चुके हैं और इस बार किसी शांत और सुकून भरी जगह जाना चाहते हैं, तो केरल के शांत और खूबसूरत बीच टाउन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:00 PM
इन सर्दियों में गोवा नहीं केरल में बीच घूमने का बनाए प्लान, मजेदार होगा ट्रिप
केरल के सुंदर समुद्र तट और शांत बीच कस्बे एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं (Photo: Canva)

जब भी हम बीच के किनारे छुट्टियां मनाने का प्लान करते है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले गोवा का नाम आता है। गोवा अपनी खूबसूरत बीच और मस्ती भरा माहौल के लिए जाना जाता है। ये जगह अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट माना जाता हैं। लेकिन अगर आप गोवा कई बार देख चुके हैं और इस बार किसी शांत, सुकून भरी जगह जाना चाहते हैं, तो केरल के सुंदर समुद्र तट और शांत बीच कस्बे एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं। इस सर्दियों में आप इन जगहों पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना सकते हैं।

पूवर

पूवर केरल के दक्षिण में स्थित एक शांत और सुंदर बीच टाउन है, जहां नदी, झील, बैकवाटर और समुद्र चारों एक साथ मिलते हैं। यहां के बीच बड़े और बहुत शांत होते हैं, इसलिए आराम करने के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है। पूवर की बोट राइड्स भी फेमस हैं। कुल मिलाकर, ये जगह उन लोगों के लिए ऑप्शन है जो शांति से छुट्टियां बिताना चाहते हैं और भीड़ से दूर रहना पसंद करते हैं।

वर्कला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें