Jungle Trail Park: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कबाड़ से बना दुनिया का सबसे अनोखा जंगल 'जंगल ट्रेल पार्क' खुल गया है। नोएडा के सेक्टर 94 में महामाया फ्लाईओवर के पास बने इस पार्क की खासियत है ये कि इसको लोहे के कचरे से बनाया गया है। कबाड़ में पड़े सैकड़ों टन कचरे से बने इस खूबसूरत वाइल्डलाइफ पार्क का नाम “जंगल ट्रेल” रखा गया है। जंगल ट्रेल पार्क में आपको शेर, हाथी, ऊंट, पोलर जानवर और डायनासोर की विशाल मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी। ये सारी मूर्तियां स्क्रैप मेटल और पुराने मशीन पार्ट्स जैसे फेंकी हुई चीजों से बनाई गई हैं।
