Get App

IndiGo Crisis: इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने संभाला मोर्चा, पूरे देश में 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 एक्सट्रा कोच जोड़कर भारतीय रेल ने थामी यात्रियों की डोर

Indigo Flight Disruptions: फ्लाइट्स के कैंसिल होने पर रेलवे, यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बना है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एक जोन-वाइज एक्शन प्लान लागू किया है। अलग-अलग रेल मंडलों ने अपने सबसे व्यस्त और ज्यादा डिमांड वाले रूटों पर कोचों की संख्या बढ़ाई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 9:11 AM
IndiGo Crisis: इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने संभाला मोर्चा, पूरे देश में 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 एक्सट्रा कोच जोड़कर भारतीय रेल ने थामी यात्रियों की डोर
यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एक जोन-वाइज एक्शन प्लान लागू किया है

IndiGo Crisis: देश में प्रमुख एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में भारी देरी और रद्दीकरण ने लाखों यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया। हवाई यात्रा बाधित होने के बाद अचानक बड़ी संख्या में यात्रियों ने रेलवे की ओर रुख किया है। यात्रियों की इस तत्काल बढ़ी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देशभर की 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, जिससे हजारों की संख्या में एक्सट्रा सीटें उपलब्ध हो गईं।

मांग को देखते हुए कहां-कितनी बढ़ी क्षमता?

इंडिगो विमानों के कैंसिल होने पर रेलवे, यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बना है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एक जोन-वाइज एक्शन प्लान लागू किया है। अलग-अलग रेल मंडलों ने अपने सबसे व्यस्त और ज्यादा डिमांड वाले रूटों पर कोचों की संख्या बढ़ाई है, जिसका विवरण इस प्रकार है:

दक्षिण और उत्तर के गलियारों में मिली सबसे ज्यादा कोच: सबसे अधिक कोच जोड़ने का काम दक्षिणी रेलवे ने किया। उसने 18 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। ये उपाय 6 दिसंबर 2025 से लागू हुए हैं, जिनमें खास तौर पर चेयर कार और स्लीपर क्लास के कोच शामिल हैं। ऐसे ही उत्तरी रेलवे (NR) उत्तरी भारत के भारी ट्रैफिक वाले गलियारों पर दबाव कम करने के लिए, उत्तरी रेलवे ने आठ ट्रेनों में 3AC (थर्ड एसी) और चेयर कार कोच जोड़े हैं। ये कदम तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं ताकि राष्ट्रीय राजधानी के आसपास सीटों की कमी न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें