Intermittent Fasting: वजन पर कंट्रोल के लिए आजकल काफी लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग (IF) का सहारा लेने लगे हैं। ये चलन हाल के दिनों में काफी पॉपुलर हुआ है। कई वेटलॉस ट्रेनर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे वजन घटाने के अचूक तरीके के तौर पर बताते हैं। ये तरीका निश्चित रूप से काफी कारगर है, लेकिन ये हर किसी के लिए ठीक नहीं होता है। हाल ही में हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड ट्रेंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे और मिथकों पर बात की है। डॉ सेठी अक्सर सेहत से जुड़े मामलों पर अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इंटरमिटेंट फास्टिंग के बारे में उन्होंने कहा कि ये तरीका मेटाबॉलिज्म को धीमा किए बिना वजन कम कर सकता है। लेकिन ये हर किसी के लिए ठीक नहीं होता है। आइए जानें उन्होंने अपने वीडियो में इसके बारे में और क्या कहा है?
