क्रिसमस–न्यू ईयर में बाहर घूमने का मन है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं? ऐसी ट्रिप जिसमें विदेश घूम आए और ट्रिप पॉकेट फ्रेंडसी हो। तो ये लिस्ट आपके काम आ सकती है। क्रिसमस और न्यू ईयर के टाइम पीरियड में होटल और फ्लाइट टिकट महंगी मिलती है। कहीं 5 दिन का कपल ट्रिप 1 लाख से भी कम में निपट जाता है, तो यूरोप जैसी जगहों पर ट्रिप कॉस्ट 5 लाख तक पहुंच जाती हैं। यहां जाने ऐसे ही कुछ ऑप्शन जहां आप क्रिसमस या नया साल मना सकते हैं।
